उत्तर प्रदेश 08 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवाओं को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। सैकड़ों युवाओं को यहां काम करने का अवसर मिलेगा।प्रयागराज में 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा । इसमें देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी एल एंड टी 126 पदों पर भर्ती करेगी।इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 18 से 34 वर्ष होनी चाहिए।
Job In UP: अभ्यर्थी 10 वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा , बीटेक में कोई डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी को संगम पोर्टल rojgaar sangam.up.gov.in पर पंजीकृत करना होगा।
सेवायोजना कार्यालय प्रयागराज से मिली जानकारी के मुताबिक, इच्छुक अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम यहां आकर रजिस्ट्रेशन का काम करवाना होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे से कंपनी के लोगों के सामने एक एक कर प्रस्तुत होना होना। कंपनी योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन करेगी।












