बिलासपुर 08 मार्च 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा होली के अवसर पर गाड़ियों मे होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के मध्य दो फेरे के लिये की जा रही है । यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 तथा हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से गाड़ी संख्या 08761 के साथ चलेगी । ये गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, , कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी।
08760 दुर्ग – हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन होली स्पेशल, दुर्ग से दिनांक 09 एवं 12 मार्च, 2025 तथा 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन होली स्पेशल, हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 10 एवं 13 मार्च, 2025 को छुटेगी ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है
• गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग- हज़रत निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन, दिनाँक – 09 (रविवार) एवं 12 मार्च(बुधवार) 2025 को दुर्ग से रवाना होगी जो कि रायपुर स्टेशन आगमन 11.20 बजे, प्रस्थान 11.25 बजे, उसलापुर स्टेशन आगमन 13.20 बजे, प्रस्थान 13.30 बजे, पेंडरा रोड स्टेशन आगमन 14.55 बजे प्रस्थान 14.57 बजे , अनूपपुर आगमन 15.40 बजे प्रस्थान 15.45 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 16.20 बजे प्रस्थान 16.22 बजे, उमरिया स्टेशन आगमन 17.14 बजे प्रस्थान 17.16 बजे, कटनी मुरवारा स्टेशन आगमन 19.55 बजे प्रस्थान 20.05 बजे ,दमोह स्टेशन आगमन 21.20 बजे प्रस्थान 21.22 बजे, सागर स्टेशन आगमन 22.25 बजे प्रस्थान 22.30 बजे , झाँसी स्टेशन आगमन 02.10 बजे प्रस्थान 02.15 बजे, आगरा कैंट स्टेशन आगमन 06.20 बजे प्रस्थान 06.25 बजे, मथुरा जंक्शन स्टेशन आगमन 07.55 बजे प्रस्थान 07.57 बजे एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन 11.00 बजे पहुचेंगी ।
• गाड़ी संख्या 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन –दुर्ग स्पेशल ट्रेन, दिनाँक – 10 (सोमवार ) एवं 13 (गुरुवार ) मार्च 2025 को हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से रवाना होगी जो कि मथुरा जंक्शन स्टेशन आगमन 14.15 बजे प्रस्थान 14.20 बजे, आगरा कैंट स्टेशन आगमन 15.10 बजे प्रस्थान 15.15 बजे, झाँसी स्टेशन आगमन 19.25 बजे प्रस्थान 19.30 बजे, सागर स्टेशन आगमन 22.40 बजे प्रस्थान 22.45 बजे, दमोह स्टेशन आगमन 23.40 बजे प्रस्थान 23.42 बजे, कटनी मुरवारा स्टेशन आगमन 01.40 बजे प्रस्थान 01.50 बजे, उमरिया स्टेशन आगमन 03.11 बजे प्रस्थान 03.13 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 04.10 बजे प्रस्थान 04.12 बजे, अनूपपुर आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05. 35 बजे, पेंड्रा रोड स्टेशन आगमन 06.10 बजे प्रस्थान 06.12 बजे, उसलापुर स्टेशन आगमन 10.00 बजे प्रस्थान 10.10 बजे, रायपुर स्टेशन आगमन 12.10 बजे, प्रस्थान 12.15 बजे एवं दुर्ग 13.50 बजे पहुचेंगी ।
• इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 15 शयनयान तथा 2 एसी-3 कोच सहित 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है ।
2. दुर्ग एवं मदार जंक्शन के मध्य एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा होली के अवसर पर गाड़ियों मे होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दुर्ग एवं मदार जंक्शन के मध्य एक फेरे के लिये की जा रही है । यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08765 तथा मदार जंक्शन से गाड़ी संख्या 08766 के साथ चलेगी । ये गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंडरा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, , कटनी मुरवारा,दमोह, सागर, अशोक नगर, गुना, रुठियाई जंक्शन, छबड़ा गुगोर, बारां, सोगरिया (कोटा), सवाई माधोपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, जयपुर,किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरकर मदार जंक्शन तक जाएगी।
08765 दुर्ग – मदार जंक्शन होली स्पेशल, दुर्ग से दिनांक 09 मार्च, 2025 तथा 08766 – मदार जंक्शन होली स्पेशल, 10 मार्च, 2025 को छुटेगी ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है • गाड़ी संख्या 08765 दुर्ग – मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन, दिनाँक – 09 (रविवार) 2025 को दुर्ग से रवाना होगी जो कि रायपुर स्टेशन आगमन 10.25 बजे, प्रस्थान 10.30 बजे, उसलापुर स्टेशन आगमन 12.45 बजे, प्रस्थान 12.55 बजे, पेंडरा रोड स्टेशन आगमन 14.18 बजे, प्रस्थान 14.20 बजे, अनूपपुर आगमन 15.05 बजे, प्रस्थान 15.47 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 15.45 बजे, प्रस्थान 15.47 बजे, उमरिया स्टेशन आगमन 16.45 बजे, प्रस्थान 16.47 बजे, कटनी मुरवारा स्टेशन आगमन 19.00 बजे, प्रस्थान 19.10 बजे, दमोह स्टेशन आगमन 20.20 बजे, प्रस्थान 20.22 बजे, सागर स्टेशन आगमन 21.25 बजे, प्रस्थान 21.30 बजे , अशोक नगर स्टेशन आगमन 00.05 बजे, प्रस्थान 00.07 बजे, गुना स्टेशन आगमन 01.00 बजे, प्रस्थान 01.10 बजे, रुठियाई जंक्शन आगमन 01.35 बजे, प्रस्थान 01.37 बजे, छबड़ा गुगोर स्टेशन आगमन 02.03 बजे, प्रस्थान 02.05 बजे, बारां स्टेशन आगमन 02.43 बजे, प्रस्थान 02.45 बजे, सोगरिया (कोटा) स्टेशन आगमन 03.45 बजे प्रस्थान 03.55 बजे, सवाई माधोपुर जंक्शन आगमन 06.15 बजे, प्रस्थान 06.40 बजे, दुर्गापुरा स्टेशन आगमन 08.35 बजे, प्रस्थान 08.38 बजे, जयपुर स्टेशन आगमन 09.05 बजे, प्रस्थान 09.15 बजे, किशनगढ़ स्टेशन आगमन 10.45 बजे ,प्रस्थान 10.47 बजे मदार जंक्शन 11.25 बजे पहुचेंगी ।
• गाड़ी संख्या 08766 मदार जंक्शन–दुर्ग स्पेशल ट्रेन, दिनाँक – 10 (सोमवार )मार्च 2025 को मदार जंक्शन से रवाना होगी जो कि किशनगढ़ स्टेशन आगमन 14.25 बजे, प्रस्थान 14.27 बजे, जयपुर स्टेशन आगमन 15.50 बजे, प्रस्थान 16.00 बजे, दुर्गापुरा स्टेशन आगमन 16.11 बजे, प्रस्थान 16.14 बजे, सवाई माधोपुर जंक्शन आगमन 18.40 बजे, प्रस्थान 19.00 बजे, सोगरिया (कोटा) स्टेशन आगमन 20.35 बजे, प्रस्थान 20.45 बजे, बारां स्टेशन आगमन 21.28 बजे, प्रस्थान 21.30 बजे, छबड़ा गुगोर स्टेशन आगमन 02.03 बजे, प्रस्थान 01.50 बजे, रुठियाई जंक्शन आगमन 01.35 बजे, प्रस्थान 01.37 बजे, गुना स्टेशन आगमन 22.28 बजे, प्रस्थान 22.30 बजे, अशोक नगर स्टेशन आगमन 01.10 बजे, प्रस्थान 01.12 बजे, सागर स्टेशन आगमन 03.30 बजे, प्रस्थान 03.35 बजे, दमोह स्टेशन आगमन 04.50 बजे, प्रस्थान 04.52 बजे, कटनी मुरवारा स्टेशन आगमन 06.25 बजे प्रस्थान 06.35 बजे, उमरिया स्टेशन आगमन 07.41 बजे प्रस्थान 07.43 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 08.43 बजे, प्रस्थान 08.45 बजे, अनूपपुर आगमन 09.20 बजे, प्रस्थान 09.25 बजे, पेंडरा रोड स्टेशन आगमन 10.03 बजे, प्रस्थान 10.05 बजे, उसलापुर स्टेशन आगमन 12.05 बजे, प्रस्थान 12.15 बजे, रायपुर स्टेशन आगमन 14.05 बजे, प्रस्थान 14.10 बजे एवं दुर्ग 15.50 बजे पहुचेंगी ।
• इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 05 सामान्य तथा 15 शयनयान कोच की सुविधा उपलब्ध है ।
