रांची. बड़ी खबर झारखंड से आ रही है जहां कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड पुलिस ने ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ जेल से रिमांड पर पुलिस उसे लेकर आ रही थी, इसी दरम्यान पलामू में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साहू ने की भागने की कोशिश की.
इसी क्रम में पुलिस की बंदूक छीन भी फायर कर दिया. अमन साहू की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया. बता दें कि अमन साहू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन रहा है.
बता दें कि सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शून्य काल शुरू होते ही बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को लेकर बड़ा बयान दिया थ.दरअसल, सीपी सिंह झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर जमकर झारखंड सरकार और झारखंड के डीजीपी पर हमला किया था. इस दौरान सीपी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को बेशर्म तक कह दिया. इस दौरान झारखंड विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.
दरअसल सीपी सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं. सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने डीजीपी पर तंज कसते हुए कहा कि वे यह कहकर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं कि सभी घटनाओं की योजना जेल से ही बन रही है. सीपी सिंह ने पूछा कि क्या जेल झारखंड से बाहर है? अगर जेल से योजनाएं बन रही हैं तो प्रशासन कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा? अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ क्यों नहीं की जा रही?
सीपी सिंह ने चिंता जताई कि राज्य में किसी की भी जान सुरक्षित नहीं है. चाहे वह विधायक हो, मंत्री हो या आम जनता. सीपी सिंह ने जोर देकर कहा कि सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.
