साउथ मूवी की शूटिंग जगदलपुर में, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा पहुंचे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जगदलपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचीं। यहां एयरपोर्ट में कुछ घंटे बिताने के बाद वे यहां से सीधे ओडिशा के कोरापुट के लिए निकल गईं। बताया जा रहा है कि वहां किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर महेश बाबू भी जगदलपुर आए थे।

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने क्रू मेंबर के साथ हैदराबाद से प्राइवेट विमान से जगदलपुर पहुंची थी। यहां से सड़क मार्ग के जरिए वे सीधे पड़ोसी राज्य ओडिशा गईं। ओडिशा के कोरापुट में जिस जगह फिल्म की शूटिंग चल रही है, वहां आस-पास कहीं भी एयरपोर्ट नहीं है।

उस लोकेशन से सबसे नजदीक छत्तीसगढ़ का जगदलपुर ही है। ऐसी चर्चा है कि कोरापुट के पास देवमाली हिल्स में साउथ मूवी की शूटिंग चल रही है। जिसमें महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool