सरपंच मंजुलता ने स्वच्छता दीदीयो के साथ मेंड़की में सार्वजनिक स्थानों का किया साफ-सफाई,,,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

बालोद,,बीमारी से बचने और गांव में साफ-सफाई रखने के उद्देश्य से स्वच्छता दीदियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान, हैंडपंप गार्डन, के आस- पास सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

बालोद विकास खंड के ग्राम पंचायत ओरमा के सरपंच मंजूलता परस साहू ने अपने आश्रित ग्राम मेढ़की में रविवार को स्वच्छता दीदियों ने गांव की गलियों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें स्वच्छता दीदी,ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच संतोष साहू एवं ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दी। और गांव को स्वच्छ और सुंदर रखने का संदेश दिया। ग्राम मेढ़की में स्वच्छता दीदियों गांव को स्वच्छ बनाने का मोर्चा संभाला लिया।स्वच्छता दीदियों के साथ गांव की अन्य महिलाएं भी रविवार को स्वच्छता अभियान से जुड़ कर पूरे गांव से गंदगी की सफाई करने सक्रिय रही।

सरपंच मंजूलता परस साहू ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहीं की घर से निकलने वाले सूखा गीला कचरा स्वच्छता दीदी को ही दें अपने आसपास स्वच्छ और सुंदर रखें,, सड़क किनारे कचरा ना डाले और इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का अपील की।

सहायता समूह की महिलाओ ने गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया ग्राम मेढ़की में स्व सहायता समूह की महिलाओ ने गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया। ग्राम मेढ़की की स्वच्छग्राही महिलाओं ने सायकल प्राप्त करने के बाद घर- घर जाकर कचरा उठाने का कार्य शुरू कर दिया है। ग्राम में बारी-बारी से घर-घर जाकर गीला और सुखा कचरा उठाने का काम कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ये महिलाएं स्वच्छता दीदियों के रूप में सुबह-सुबह घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहीं हैं। कचरा कलेक्शन के साथ दीदियां गांव को स्वच्छ बनाने में लोगों को सहयोग करने तथा कचरा निपटारे के संबंध में जागरुक करने का कार्य भी निष्ठा के साथ कर रहीं हैं। स्व सहायता समूह में 11 महिलाए है जिसमे शशि प्रभा,किरण यादव,किरण साहू,दीप बाई, रूखमणी बाई ,पुष्पा साहू,ललिता साहू,जानकी बाई,प्यारी बाई सहित अन्य शामिल है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool