उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना देहात इलाके में जरोठी रोड पर स्थित लकड़ी के एक गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। ये गोदाम गोशाला के नजदीक बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग विकराल हो गई, धुएं का गुब्बार काफी दूर तक देखा गया।
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। गोदाम के अंदर जाने का एक ही रास्ता था, जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को जेसीबी की मदद से दीवारें तोड़नी पड़ीं। विभाग के कर्मचारियों ने भीड़ को मौके से हटाया और करीब 500 मीटर का इलाका खाली करवा दिया।
इससे पहले बिजली विभाग को सूचना देकर लाइट कटवाई गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। आग की वजह से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। आग लगने की क्या वजह थी, इसकी जांच की जा रही है?
हो सकता था बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले गोदाम से धुआं निकलना शुरू हुआ। इसके बाद एकदम आग भड़क उठी। गोदाम के अंदर लाखों रुपये की कीमती लकड़ी रखी थी, जो राख हो गई। आसपास और भी दुकानें और गोदाम हैं, अगर फायर ब्रिगेड कुछ देर नहीं आती तो आग इनको भी अपनी चपेट में ले सकती थी। इस इलाके में पहले भी कई दफा आग लग चुकी है।
#WATCH | Uttar Pradesh | A fire broke out at a wood warehouse in Hapur. Two fire tenders reached the spot and the fire is under control.
CFO Manu Sharma says, "… There was no approach inside the building and we had to drill in two holes to enter the warehouse… The reason is… pic.twitter.com/tuqN2u8KIc
— ANI (@ANI) March 16, 2025
