रायगढ़। जिले में गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। शनिवार शाम धनुहारडेरा के पहाड़ों में आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलते हुए एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ तक पहुंच गई। सुबह तक नवापाली के जंगल में भी आग की लपटें देखी गईं, जिसे बुझाने का प्रयास जारी है।
शाम को आग लगने के बाद धुआं उठता देखा गया, लेकिन जैसे-जैसे रात होने लगी तो आग की लपटें दूर से स्पष्ट नजर आने लगी। धनुहारडेरा के जंगल में आग काफी फैल चुकी थी, जिसे बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका। इसके चलते आग सुबह तक नवापाली बीट तक पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि पहाड़ के निचले हिस्से में भी आग तेजी से फैल रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी ब्लोवर मशीन की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जंगल में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे परिसर रक्षकों के जंगल भ्रमण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
