रायपुर : भाई के साथ मारपीट का विरोध कर रही महिला को जलाने की कोशिश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर। अमलीडीह तालाब के पास बदमाश युवकों की गुंडई देखने को मिली, मामला पूरा राजेंद्र नगर थाना इलाके का है, जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक ने मारपीट की सूचना अपनी बहन को दी, जिस पर महिला विवाद स्थल पहुंची और भाई के साथ हुए मारपीट का विरोध करने लगी। इस दौरान वहां गुंडई कर रहे युवकों ने महिला की गले को दबाने का प्रयास किया, इतना ही नहीं चाकू मारने की भी कोशिश की।

महिला बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचाकर निकली तो बदमाश लड़के पीछे पड़ गए और कार रोककर तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों द्वारा आग लगाने का भी प्रयास किया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com