आबकारी विभाग ने 13.5 कच्ची महुआ मदिरा व 75 किलो महुआ लाहन किया जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूरजपुर 20 मार्च 2025: आबकारी आयुक्त आर संगीता एवं कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन व संभागीय उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी इन्द्रबली सिंह मार्कण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी वृत प्रतापपुर एवं वृत सूरजपुर अंतर्गत 2 गैर जमानती प्रकरण दर्ज किया गया है। ग्राम हर्रा पारा थाना झिलमिली से 6.5 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ मदिरा एवं पर्री थाना सूरजपुर से 7 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ मदिरा एवम 75 किग्रा. महुआ लहान बरामद कर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया। कार्यवाही में वृत प्रतापपुर/सुरजपुर प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक पारस नाथ राजवाड़े, आबकारी आरक्षक कमलेश्वर राजवाड़े, महिला सैनिक देवेंद्र कुमारी, नगर सैनिक राकेश कुशवाहा, वाहन चालक प्रमोद साहू उपस्थित थे।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool