नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम और उनके खिलाड़ी मैदान पर कब क्या कर दे ये कोई नहीं जानता ताजा मामला न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का है जिसमें एक बल्लेबाज पहले दो मैच में 0-0 पर आउट हुआ.
तीसरे मैच मैच में इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक लगाया और फिर अगले दो पारियों में वो 0 और 1 रन ही बना पाया. इस बल्लेबाज का नाम हसन नवाज है जिनकी ये डेब्यू सीरीज थी.
बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांचवे और टी20 सीरीज के अंतिम मैच में 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की. इस मैच में शून्य पर आउट हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस सीरीज में उनके बल्ले से एक तूफानी शतक भी आया था, लेकिन उस मैच को छोड़कर सीरीज के अन्य मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
नवाज का नायाब रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड दौरे पर हसन नवाज को बहुत उम्कीमीद के साथ भेजा गया था उनका अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू खराब रहा और पहले ही मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरे मैच में भी वो 0 पर आउट हो गए. सीरीज के तीसरे मैच में नवाज ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में हसन नवाज ने 105 रन बनाए थे. 45 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 10 चौके लगाए थे. सीरीज का यही एकमात्र मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीता. हसन को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था.पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने तीसरे टी20 को छोड़कर किसी अन्य मैच में 2 रन भी नहीं बनाए. वह 3 बार तो शून्य पर आउट हुए जबकि एक मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हसन नवाज सीरीज के पहले, दूसरे और पांचवे टी20 में बिना खाता खोले आउट हुए. वह एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. ये हसन ने 5 मैचों में कुल 106 रन बनाए, जबकि एक ही पारी में 105 रन बनाए थे. उन्होंने कुल 26 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 598 रन हैं.
1-4 से हारा पाकिस्तान
तेज गेंदबाजी के सामने पूरी सीरीज में पाक बल्लेबाज स्ट्रगल करते रहे. पांचवे टी20 भी इससे अछूता नहीं रहा. न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान 20 ओवरों में सिर्फ 128 रन ही बना पाई थी. जेम्स नीशाम ने अकेले 5 विकेट चटकाए थे, इसमें कप्तान आगा सलमान का भी विकेट शामिल था. सलमान ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान मिचेल सेंटनर और केन विलियम्सन इस सीरीज में नहीं खेले इसके बावजूद किवी टीम ने आसानी से पाक को धो डाला.
