बिलासपुर। सीपत पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एनटीपीसी कॉलोनी में झपटमारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी चार महीने से फरार थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की गई। गिरफ्तार आरोपी चंद्रप्रकाश यादव उर्फ छोटू उर्फ विक्की (25 वर्ष), निवासी रतनपुर और शशिकांत उर्फ मोनू वैष्णव (30 वर्ष), निवासी सरकंडा हैं। इनसे लूटी गई 7 ग्राम सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
मालूम हो कि एनटीपीसी कॉलोनी सीपत की ऊर्जा ठाकुर 7 नवंबर 2024 को अपनी मां के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं। एनटीपीसी कॉलोनी गेट के पास दो अज्ञात बाइक सवार उनके पास आए और झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। इस घटना की रिपोर्ट सीपत थाने में दर्ज की गई थी। चोरी की गई चेन राजेश उर्फ राजू सोनी (53 वर्ष), निवासी गया, बिहार को बेचने की बात सामने आई, जिसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
