रायपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज छत्तीसगढ़ योग आयोग का अभिनंदन समारोह हुआ। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने इस समारोह में कहा, योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा है, जो सदैव ऋषि-मुनियों से जुड़ी रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा और प्रतिवर्ष 21 जून को सम्पूर्ण विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।
योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा है, जो सदैव ऋषि-मुनियों से जुड़ी रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा और प्रतिवर्ष 21 जून को सम्पूर्ण विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।
पंडित… pic.twitter.com/h6IjI7kRWb
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 3, 2025
आगे उन्होंने x में लिखा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ योग आयोग के अभिनंदन समारोह में अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूज्य साधु-संतों के आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ नेता रमेश बैस , महंत रामसुंदर दास , पूज्य साधु-संतगण उपस्थित रहे।
