रायपुर। नगर निगम जोन 10 में सचिन मेघानी बने जोन अध्यक्ष सात पार्षद ने सभी ने सचिन मेघानी को चुना इस अवसर पर सभापति सूर्यकांत राठौर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ पार्षद गण अनामिका सिंह गायत्री नवरंगे विनय निर्मलकर मनोज जांगड़े सुषमा तिलक साहू विनय ध्रुव उपस्थित थे।
