बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म एक मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। जिसमें राजकुमार राव इस बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। वहीं हाल ही में इस फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है, जो कि आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने में अलाया एफ संग राजकुमार राव की केमेस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है।
कैसा है फिल्म का नया गाना?
‘श्रीकांत’ का नया गाना ‘तुम्हें ही अपना माना है’ में राजकुमार और अलाया एफ पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में दोनों का रोमांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं गाने में अलग-अलग लोकेशन भी देखने को मिल रहा है, जिससे गाना का लुक और भी ज्यादा शानदार नजर आ रहा है। बता दें कि इस गाने को साचेत टंडन और परंपरा टंडन अपनी मधुर आवाज दी है। वहीं, लिरिक्स योगेश दुबे ने लिखे हैं। रिलीज के महज दो घंटे में ‘तुम्हें ही अपना माना है’ को यूट्यूब पर 29 हजार से ज्यादा व्यूज और 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
‘श्रीकांत’ के बारे में
बता दें कि तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म श्रीकांत की इंडस्ट्रियलिस्ट ‘श्रीकांत बोला’ की बायोपिक है। जिसका किरदार राजकुमार राव प्ले कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं इस फिल्म में राजकुमार राव और अलाया एफ के अलावा अदाकारा ज्योतिका मुख्य भूमिका में दिखेंगी। ज्योतिका हाल ही में अजय देवगन की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर ‘शैतान’ में नजर आई थीं। इसके अलावा शरद केलकर जैसे कलाकार भी ‘श्रीकांत’ में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।