लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कैंपेन तेज कर दी है। आप ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ मंगलवार से नया कैंपेन शुरू किया, जिसका नाम ‘वॉशिंग मशीन का काला जादू कैंपेन’ रखा गया है। AAP संयोजक गोपाल राय और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कैंपेन शुरू किया। इस मौके पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो बीजेपी में शामिल होता है, उसपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप खत्म हो जाते हैं। बता दें कि दिल्ली में 25 मई को सभी सात सीटों पर वोटिंग होगी।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस कौंपेन से हम बीजेपी का काला चिट्ठा खोलेंगे। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब हम पूरी दिल्ली में BJP और पीएम नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार से लड़ने के दावे की सच्चाई बताएंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की Washing Machine के काले जादू से घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी साफ़ किए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं। अब 23 मई तक BJP की यह सच्चाई सबको बताई जाएगी।
