AC-फ्रीज शॉप में चोरी, तेलीबांधा पुलिस की गिरफ्त में तीन शातिर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर। AC-फ्रीज शॉप में चोरी करने वाले सभी शातिर इस वक्त तेलीबांधा पुलिस की गिरफ्त में है। जहीर सलाट ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनका ब्राईट मार्केटिंग तेलीबांधा गली नं. 7 रायपुर में दुकान है। दिनांक 28.02.2025 को दिन 11.00 बजे अपने दुकान ब्राईट मार्केटिंग गली नं. 07 तेलीबांधा आकर खोला था। और रात्रि 08.00 बजे बंद करके अपने घर चला गया था मेरे दुकान में AC , फ्रीज, वासिंग मशीन, माइक्रो वेव एवं अन्य स्पेयर पार्ट्स बिक्री करता हूं। दिनांक 01.03.2025 को दिन 11.00 बजे अपने दुकान ब्राईट मार्केटिंग गली नं. 07 तेलीबांधा आकर देखा तो मेरे दुकान के शटर का बांया साईड का लाक टूटा हुआ था और दांया साईड का शटर का लाक टूटा था। अंदर दरवाजा थोडा सा उठा हुआ था फिर आसपास वालो की मदद से शटर का दरवाजा उठाकर अंदर जाकर देखा तो मेरे दुकान अंदर रखे कॉपर पाईप 90-100 KG, थ्री कोर वायर 04 बंडल, नगदी रकम 60,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर शटर का लाक व शटर लाक को तोडकर अंदर प्रवेश कर अंदर में रखे उपरोक्त सामान कापर पाईप 90-100 KG, थ्री कोर वायर 04 बंडल, नगदी रकम 60,000 रूपये जुमला किमती 1,50,000 रूपये चोरी कर ले गया है। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 128/25 धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool