अमित शाह ने माँ दंतेश्वरी के दर्शन किए, बस्तर पंडुम कार्यक्रम LIVE

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माँ दंतेश्वरी के दर्शन किए। सीएम साय ने X पोस्ट में लिखा, पवित्र चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि पर आज दंतेवाड़ा में देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ माँ दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव , विजय शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम , केदार कश्यप जी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा उपस्थित रहे। जिसके बाद अमित शाह बस्तर पंडुम कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी और माई दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। CM साय और डिप्टी CM ने अमित शाह को गौर मुकुट पहनाया। साथ ही ध्रुवा जनजाति के प्रसिद्ध सिहाड़ी बीज से बनी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि गांव गांव में बस्तर पंडुम शुरू हुआ। ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक चला। अब संभाग स्तरीय कार्यक्रम है। जिसका समापन है। बस्तर में शांति के लिए, विकास के लिए संस्कृति के संवर्धन के लिए काम चल रहा है। अमित शाह की उपस्थिति में समापन है। मैं बस्तर में मां दंतेश्वरी की धरा पर उनका स्वागत करता हूं।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool