पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के तेवर देखकर पाकिस्तान घबरा गया है। पाकिस्तान के हालात ऐसे हैं कि सोना और वायु सेना ने संभावित भारतीय हमले की आशंका के चलते पूरी रात हाई अलर्ट पर बिताई।
सूत्रोंके अनुसार, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक की है, जिसमें कई फैसले लिए गए। बैठक के बाद कराची से लाहौर और रावलपिंडी एयरबेस पर 18 चीनी निर्मित JF-17 लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया गया है।
#WATCH | After India announced 48-hour deadline for Pakistani nationals currently in India under the SVES visa to leave India, a Pakistani national leaves for his country via the Attari-Wagah border pic.twitter.com/pi1BeZ43H8
— ANI (@ANI) April 24, 2025
740 किलोमीटर लंबी LOC पर सेना की तैनाती भी बढ़ गई है। पाकिस्तानी सेना POK स्थित लश्कर के लॉन्च पैड पर संभावित हमलों को लेकर चिंतित है। हाई अलर्ट के बावजूद पाकिस्तान का मानना है कि भारत की ओर जमीनी कार्रवाई शुरू करने की संभावना नहीं है, फिर भी सभी 20 लड़ाकू स्क्वाड्रन को स्टैंडबाय पर रखा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी शीर्ष अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। पाकिस्तान कह चुका है कि भारत को जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान मिसाइल का परीक्षण करेगा
पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने समुद्र एरिया में कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है। रक्षा सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि संबंधित भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं।
पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौट रहे
भारत द्वारा सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को निलंबित करने के बाद पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौटने के लिए अटारी-वाघा सीमा पर पहुंच गए हैं। स्कीम के तहत भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
Pakistan has issued a notification to carry out a surface-to-surface missile test off its Karachi coast along its coastline within its Exclusive Economic Zone on April 24-25. Indian agencies concerned are keeping a close watch on all the developments: Defence sources
— ANI (@ANI) April 24, 2025
पाकिस्तान उच्च आयोग को भी आदेश
भारत ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया। पाकिस्तान को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने उच्च आयोगों में कर्मचारियों की कुल संख्या 55 से घटाकर 30 करे।
भारत ने सिंधु जल संधि भी तोड़ी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह भी घोषणा की कि अटारी-वाघा सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा।
Government of Pakistan's account on 'X' withheld in India pic.twitter.com/Lq4mc2G62g
— ANI (@ANI) April 24, 2025
