आसिफ बने नगर पालिका उपाध्यक्ष, गफ्फु मेमन ने दी बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गरियाबंद। नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण के बाद बुधवार को पालिका उपाध्यक्ष का भी निर्वाचन किया गया। जिसमें लगातार चार बार के पार्षद आसिफ मेमन को र्निविरोध नगर पालिका उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी।

मेमन ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आसिफ़ मेमन लगातार चार बार के पार्षद और अजेय योद्धा है। इस बार के चुनाव में वार्ड बदलने के बाद भी रिकॉर्ड 370 मतों से जीत दर्ज की थी। सदैव जन सेवा में समर्पित रहते है। 20 वर्ष से पार्षद है। पालिका के समस्याओं को बारिकी से समझते है। उनके अनुभव का लाभ नगर पालिका को मिलेगा। पूर्व अध्यक्ष मेमन ने कहा कि नगर पालिका में इस बार अच्छी टीम जीत कर आई है। अध्यक्ष रिखीराम यादव के साथ ही सुरेंद्र सोनटेके, विष्णु मरकाम ओर आसिफ मेमन अनुभवी होने के साथ ही आपसी तालमेल अच्छा है। रिखीराम यादव और आसिफ मेमन के नेतृत्व में पूरी पालिका की टीम बेहतर काम करेगी।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool