Ather Energy IPO: 38 रुपये के शेयर खरीद ये Ather Energy वाले बनेंगे करोड़पति! जानिए कितनी हो सकती है कमाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ather Energy IPO: भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 28 अप्रैल को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

IPO सब्सक्रिप्शन 28 से 30 अप्रैल तक खुलेगा, जबकि इसका लिस्टिंग डेट 6 मई को होगी। टाइगर ग्लोबल समर्थित Internet Fund III Pte ने 2015 में एथर एनर्जी में निवेश किया था। इसका औसत अधिग्रहण मूल्य 38.58 रुपये प्रति शेयर है। फंड के पास 1.98 करोड़ शेयर (6.56% हिस्सेदारी) हैं, जो अपर प्राइस बैंड पर ₹655 करोड़ के आसपास के हैं। यह सात गुना से अधिक रिटर्न बनता है।

सिंगापुर का GIC (Caladium Investment) और भारत सरकार समर्थित NIIF ने 2022 में निवेश किया था। GIC के पास 15.43% हिस्सेदारी (4.65 करोड़ शेयर) है, जिसकी लागत ₹204.24 प्रति शेयर रही है। अब यह निवेश ₹1,493 करोड़ का हो गया है। वहीं NIIF की 6.77% हिस्सेदारी (2.04 करोड़ शेयर) ₹183.71 प्रति शेयर के हिसाब से ली गई थी, जिसकी वैल्यू अब ₹655 करोड़ है।

फाउंडर्स और हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी

संस्थापक तरुण मेहता और स्वप्निल जैन के पास 6.81% हिस्सेदारी (2.06 करोड़ शेयर) है, जिसे ₹43.27 प्रति शेयर के औसत से खरीदा गया था। IPO के ऊपरी बैंड पर उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू लगभग ₹659 करोड़ बैठती है। हीरो मोटोकॉर्प, जो एथर का सबसे बड़ा शेयरधारक है, उसकी 38.19% हिस्सेदारी (11.51 करोड़ शेयर) है। इसका अधिग्रहण मूल्य ₹145.99 प्रति शेयर रहा है। अब यह हिस्सेदारी ₹3,694 करोड़ मूल्य की हो गई है।

ऑफर स्ट्रक्चर और कंपनी के फाइनेंशियल

IPO में ₹2,626 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹354.76 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कुल इश्यू साइज घटाकर ₹2,980.76 करोड़ कर दिया गया है, जो पहले ₹4,000 करोड़ था। इसका पोस्ट-इश्यू वैल्यूएशन ₹11,956 करोड़ बैठता है।

वित्त वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों में कंपनी ने ₹1,578.90 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष ₹1,230.40 करोड़ था। वहीं, नेट लॉस घटकर ₹577.90 करोड़ रह गया, जो पहले ₹776.40 करोड़ था।

ओला इलेक्ट्रिक के बाद दूसरी लिस्टिंग

एथर एनर्जी भारत की दूसरी pure-play EV निर्माता कंपनी होगी जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने IPO लाया था। इस पब्लिक इश्यू को Axis Capital, HSBC Securities, JM Financial, और Nomura मैनेज कर रहे हैं।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com