रायपुर। केंद्रीय विधि विभाग ने देशभर के 14 आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल के सदस्यों के तबादले किए हैं। इस आदेश के मुताबिक पार्थसारथी चौधरी (जे एम) को रांची से रायपुर और रविश सूद (जे एम )को रायपुर से हैदराबाद भेजा गया है। इनमें से पांच के तबादले उनके आवेदन पर ही किए गए हैं। सभी को 3 मार्च तक ज्वाइन करने कहा है।
