रोपवे दुर्घटना में बाल-बाल बचे भाजपा नेता, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने जताई राहत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ में हुए रोपवे हादसे की खबर ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। हादसे के वक्त रोपवे में वरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक पैकरा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा सहित कई लोग सवार थे। सौभाग्यवश सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं, हालांकि भरत वर्मा को इस दुर्घटना में आंशिक चोटें आई हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने हादसे की जानकारी मिलने पर राहत व्यक्त की और कहा कि यह ईश्वर की कृपा है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने भरत वर्मा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके प्रति संवेदना प्रकट की। इस घटना के बाद प्रशासन और तकनीकी टीमों ने मौके पर पहुंचकर रोपवे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चिंता का माहौल देखा गया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool