छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कार को बम से उड़ा दिया गया। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका सहम गया। इस धमाके में किसी के घायल की खबर नहीं है। ब्लास्ट का CCTV वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक कार के पास दिख रहा है। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।
बम धमाके की वायरल CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक चेहरा ढके हुए कार के पास आया। इसके बाद उसने कार में बम लगा दिया। उसने बम पर टाइमर सेट किया और उसे उड़ा दिया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इलाके में तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आस-पास के लोग डर गए।
