नई दिल्ली 29 मार्च 2025:रिचार्ज प्लान के बढ़ते दाम से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है। खासतौर पर ऐसे फोन यूजर्स के लिए महंगा रिचार्ज प्लान भारी पड़ रहा है जो दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और उनके लिए दोनों सिम नंबर जरूरी है।
सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए सस्ते प्लान को अपनाना ज्यादातर लोगों की चॉइस है। अगर आप भी उनमें से हैं जो लंबी वैधता वाले प्लान को अपनाना पसंद करते हैं या फिर अधिक सुविधा वाला सस्ता प्लान अपनाना चाहते हैं तो भारत संचार निगम लिमिटेड के सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में जान सकते हैं।
कम कीमत में 365 दिनों तक कई बेनिफिट्स
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से 1198 रुपये का 1 साल वाला रिचार्ज ऑफर किया जाता है। इस प्लान को अपनाकर यूजर 365 दिनों तक टेंशन मुक्त हो सकते हैं और उन्हें 12 महीने तक रिचार्ज करने के लिए परेशान नहीं होगा। प्लान के साथ यूजर को हर महीने 300 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलती है। हालांकि, इस प्लान के साथ कुछ टर्म्स एंड कंडीशन्स भी है। जैसे- भारत के चुनिंदा जगहों पर कॉल की सुविधा मिलती है।
अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग कॉल का फायदा भारत के चुनिंदा जगहों पर है। ये सुविधा फ्री नेशनल रोमिंग के तहत मिलती है।
BSNL का 1198 रुपये वाला प्लान
बात करें 1198 रुपये वाले प्लान की तो बीएसएनएल अपने ग्राहकों को प्रतिमाह 3GB डेटा की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा SMS का फायदा भी मिलता है। प्रतिमाह 30 मुफ्त SMS की सुविधा मिलती है।
क्या BSNL दे रहा है 5जी नेटवर्क सर्विस?
भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो द्वारा कई क्षेत्रों में 5जी नेटवर्क सर्विस को पेश किया जा चुका है। वीआई भी 5जी सर्विस का लाभ दे रहा है लेकिन बीएसएनएल इस मामले में पीछे है। उम्मीद है कि जल्द ही भारत में बीएसएनएल की ओर से 5जी सर्विस को पेश कर दिया जाएगा। जून 2025 तक 5जी सर्विस को दिल्ली समेत अन्य शहरों में शुरू करने की बात कही गई है। फिलहाल, 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।
