बालोद,शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डौण्डीलोहारा एवं गुण्डरदेही में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2.0 पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन 31 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 01 करोड़ से अधिक युवाओं को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशीप के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2.0 शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि दसवीं, बारहवीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का पंजीयन 31 मार्च 2025 तक शिविर का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 से 24 वर्ष के सभी अभ्यर्थी उक्त दिवस को संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं,
