नई दिल्ली . दिल्ली पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री आवास के CCTV फुटेज गायब होने के आरोपों को आम आदमी पार्टी ने खारिज किया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए दिल्ली पुलिस के जरिए भाजपा झूठ फैला रही है.
उन्होंने कहा कि 13 मई की घटना से संबंधित सभी CCTV फुटेज और DVR दिल्ली पुलिस ले जा चुकी है. मुख्यमंत्री आवास के भीतर की सीसीटीवी फुटेज भी रविवार को ले गई है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 13 मई को स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुए विवाद में भाजपा और पुलिस एक पार्टी बनी हुई है. यह इसलिए क्योंकि पुलिस शुरुआत से ही इस मामले में खबरें लीक कर रही है. 112 नंबर पर ढेर सारी कॉल आती है, लेकिन स्वाति मालीवाल के कॉल की जानकारी मीडिया में तुरंत साझा कर दी गई. डीडी एंट्री तक की फोटोकॉपी दिल्ली पुलिस द्वारा मीडिया के साथ साझा की गई क उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से LG और दिल्ली पुलिस से पूछना चाहता हूं कि डीडी एंट्री की कॉपी कैसे लीक हुई. 354 में दर्ज FIR की कॉपी किसने लीक की.
