सीईओ जिला पंचायत पहुँचे सुदूर वनांचल क्षेत्र में रधिया बाई के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में
पीएम आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
बालोद: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे नेे जनपद पंचायत बालोद के सुदूर वनांचल के ग्राम मुल्लेगुड़ा के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही तुलसी राम, श्रीमती रधिया बाई, श्री सोनार सिंह, श्रीमती हिरोंदा एवं श्रीमती घसनीन बाई तथा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घोटिया, पचेड़ा एवं भर्रीटोला में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए 30 मार्च 2025 के पूर्व वित्तीय वर्ष 2024-25 के समस्त निर्माणाधीन आवासांे का स्तरवार एवं ग्राम पंचायतवार एक विशेष कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समयावधि में 90 मानव दिवस की राशि प्रदान कर उक्त आवासांे को पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रथम किश्त अंतरण पश्चात अप्रारंभ आवासों के लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र आवास निर्माण प्रारंभ कर निर्धारित समयावधि में पूरा कराने को कहा।
इस दौरान सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् जिले में छूटे हुए पात्र परिवारों को पक्का आवास प्रदान करने के लिए आवास प्लस 2024 मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य जारी है। इसका उद्देश्य बालोद जिला क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हे आवास प्लस सूची में शामिल किया जाना है। सर्वे हेतु ग्राम पचांयत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और आवास मित्र को प्रगणक नियुक्त किया गया है, जो आवास प्लस ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कर रहे है। इसके साथ ही पात्र हितग्राही स्वयं भी आवास प्लस एप्लिकेशन डाउनलोड कर सर्वेक्षण कर सकते है। किसी भी पात्र परिवार का नाम यदि छूट जाता है तो वह संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक से संपर्क कर अपना सर्वे करा सकते है। उन्होेंने बताया कि शासन ने सर्वेक्षण हेतु 31 मार्च 2025 को अंतिम तिथि निर्धारित की है। सर्वे पूरी तरह निःशुल्क है तथा इसमें किसी भी प्रकार के शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है यदि कोई सर्वेक्षण हेतु शुल्क की मांग करता है तो इसकी तत्काल शिकायत करे इस अवसर पर उप संचालक पंचायत आकाश सोनी, सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा, अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
