CG: सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी, जेवर लेकर हुए फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बनारी में एक महिला के साथ सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात लोग कंपनी का प्रचार करने के बहाने महिला के 40 हजार रुपए के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित नर्मदा बाई साहू ने जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर आए और सोना-चांदी चमकाने वाली कंपनी का प्रचार करने की बात कही। पहले उन्होंने घर का एक पीतल का लोटा चमकाकर दिखाया।

इसके बाद उन्होंने महिला से उनके सोने के जेवर मांगे। महिला ने अपनी सोने की चेन और खुटी उन्हें दे दी। आरोपियों ने जेवरात को एक टिफिन बॉक्स में रखा और महिला को 10 मिनट बाद खोलने को कहा। जब महिला ने 5 मिनट बाद ही टिफिन बॉक्स खोला तो उसमें जेवरात गायब थे। पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति सोना-चांदी चमकाने की बात करे तो तुरंत थाने में सूचना दें।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool