Chennai Playoff Chances 2025: 8 में 6 मैच हार के भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है धोनी की CSK, बचे हैं सिर्फ दो रास्ते

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Chennai Super Kings IPL 2025 Playoffs scenario: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल का ये सीजन किसी बुरे सपने की तरह है. अबतक खेले गए 8 मैच में चेन्नई को 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

बीच सीजन धोनी को टीम की कमान मिलने के बाद भी उसकी किस्मत नहीं बदली है. अंकतालिका में अब सीएसके सबसे आखिरी पायदान पर है. फैंस को चिंता सता रही है की सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है. लेकिन हम आपको आज उन दो समीकरणों के बारे में बताएंगे जिससे सीएसके अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है…

अभी क्या है चेन्नई सुपरकिंग्स की स्थिति

मौजूदा स्थिति की बात करें तो धोनी की टीम ने 8 में से 2 मैच ही जीते हैं. यानी उसके पास सिर्फ 4 अंक है. लेकिन रविवार को मुंबई इंडियंस से मिली 9 विकेट से करारी हार के बाद उसका नेट रन रेट बुरी तरह से हिल गया है. सीएसके का नेट रन रेट अब -1.392 है जो सभी 10 टीमों में सबसे बुरा है.

सीएसके के अब 6 मैच बचे हैं

25 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
30 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
3 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
7 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
12 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
18 मई बनाम गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे

अगर सारे मैच जीत जाए चेन्नई?

फिलहाल, धोनी और उनकी टीम के पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं है। यह CSK के लिए सबसे अच्छी स्थिति है। सभी छह मैच जीतने पर उनके 16 अंक हो जाएंगे. किसी भी टीम को क्वालिफाई करने के लिए 16 अंक ही चाहिए. हालांकि, चेन्नई को ये भी ध्यान रखना होगा कि उसे अपना रन रेट भी काफी मजबूत करना होगा. क्योंकि आखिर में कई टीमों की बराबरी की स्थिति में नेट रन रेट ही निर्णायक होगा.

14 अंकों के साथ भी हो सकती है क्वालिफाई?

वैसे 14 अंकों के साथ भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है, लेकिन तब नेट-रनरेट खेल में आएगा. चेन्नई सुपर किंग्स को 14 अंकों तक पहुंचने के लिए 6 में से 5 मैच जीतने होंगे. यदि चेन्नई की टीम दो मुकाबले और गंवाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से आउट हो जाएगी. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर शुरुआती आठ मैचों में से केवल एक ही जीत पाई थी. लेकिन, उसने अपने आखिरी छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, शेख राशिद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool