बेंगलुरु से लौटे CM विष्णुदेव साय, रायपुर रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर 27 मार्च 2025. बेंगलुरु से CM विष्णुदेव साय रायपुर लौट आये है, उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा,कल बेंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हमने अपनी उद्योग नीति प्रस्तुत की, जिससे उद्यमी व निवेशक प्रभावित हुए।

इस दौरान ₹3,700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले और कंपनियों के साथ MoU हुए, जिससे इंजीनियरिंग व आईटी क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित होंगे। आगे सीएम ने बताया, नई औद्योगिक विकास नीति के तहत अब तक 4 लाख 40 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें आईटी, इंजीनियरिंग और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं।

बघेल के यहां सीबीआई रेड को लेकर कहा, महादेव सट्टा ऐप की जांच सीबीआई कर रही है और इसके दोषियों के बचने का रास्ता नहीं है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद की गई, जिसकी अब गहन जांच हो रही है। जो भी इसमें शामिल होगा, चाहे कोई भी हो, कार्रवाई तय है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool