Shubham Dwivedi Kanpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. शुभम द्विवेदी उन, 28 लोगों में से एक हैं, जिनको पहलगाम में आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया.
शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पर्यटकों के साथ जो आतंकी हमला हुआ है. कानपुर का एक परिवार उस आतंकी हमला का शिकार हुआ. शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही संपन्न हुई थी. घटना बताती है की आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है.
इस दौरान सीएम ने कहा कि आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया. सीएम ने आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैंने कल ही शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर वार्ता की थी. सीएम ने कहा कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला क्रूर और कायरना हरकत है.
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. जिन लोगो इस घटना को अंजाम दिया है जो इस साज़िश का हिस्सा बने हैं उन्हें जीरो टोलेरेंस की नीति को देखना पड़ेगा.
CCS बैठक का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने निर्णय लिए हैं, और आगे की रणनीति में आतंकवाद के खिलाफ भारत एक साथ आगे बढ़ा है. हमें पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करना चाहिए.
एक सोशळ मीडिया पोस्ट में सीएम ने लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक कायरतापूर्ण आतंकी हमले में असमय दिवंगत हुए शुभम द्विवेदी के कानपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
