सभी नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए: कलेक्टर चन्द्रवाल
समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
गर्मी के सीजन को देखते हुए सभी वार्डों में समुचित मात्रा में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
बालोद: कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के सभी नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे की आम नागरिकों को आवश्यक चीजों की प्रबंध करने में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए है। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिले के सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डों में पेयजल एवं निस्तारी हेतु समुचित मात्रा में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों से जिले के नगरीय निकायों में वर्तमान में उपलब्ध विभिन्न मदों में उपलब्ध राशि की जानकारी एवं अधोसंरचना, केन्द्र एवं राज्य परिवर्तित, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण, नगरीय निकायों में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ राजस्व वसूली की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की।
चन्द्रवाल ने नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ग्रीष्मकाल के दौरान सभी वार्डों में समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु बनाए गए योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य की नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए समस्याग्रस्त वार्डों को चिन्हित कर वहाँ पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा इन स्थानों पर टैंकर एवं अन्य माध्यमों से पानी की आपूर्ति करने की जानकारी दी। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने नगरीय निकायवार अधोसंरचना मत के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने प्रारंभ, अप्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्योंे को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने अमृत मिशन के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अमृत मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकाय में साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी नगरीय निकायों में साफ-सफाई हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगरीय निकायों में राजस्व वसूली की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होेंने इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने नगरीय निकायों के व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों से आवश्यक सुझाव भी लिए।
