कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने किया संयुक्त जिला कार्यालय का निरीक्षण, कर्मचारियों से ली कार्यों की जानकारी और दिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

बालोद: कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यो के संबंध में जानकारी ली। मिश्रा ने अधिकारियों को जिला कार्यालय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा निर्धारित समय अवधि में अपने कार्याे को बेहतर ढंग से संपादित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित जिला नाजिर कक्ष, कलेक्टर न्यायालय, नजूल कक्ष, एनआईसी कक्ष, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कक्ष एवं न्यायालय, राजस्व लेखा शाखा, नजारत कक्ष, आवक-जावक कक्ष, वित्त शाखा, वरिष्ठ लिपिक एवं प्रतिलिपि शाखा, सांख्यिकी एवं प्रोटोकाॅल शाखा आदि का निरीक्षण किया और वहाँ कार्यरत कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय में व्यवस्थाएं बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool