कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अस्पताल के व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक संसाधनों की पूर्ति हेतु मांग पत्र प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश, मरीजों से बातचीत कर पूछा हालचाल

बालोद,,कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने बालोद जिले में जिलाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के तीसरे दिन आज जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल जिला चिकित्सालय बालोद का निरीक्षण कर अस्पताल के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर तथा विभिन्न कक्षों एवं वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल में अधोसंरचना, उपलब्ध संसाधनों, मरीजों की इलाज की व्यवस्था एवं उन्हें मिलने वाली सुविधा के अलावा अस्पताल के कार्यप्रणाली को पड़ताल किया। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था को बेहतर बनाकर आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा की विशेष प्राथमिकता में शामिल है। इसी कड़ी में उन्होंने शासकीय कार्यालयों एवं कार्यों के निरीक्षण का आगाज आज जिला चिकित्सालय बालोद के निरीक्षण के माध्यम से किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अन्य मानवीय संसाधनों तथा अन्य जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु शीघ्र मांग पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अस्पताल अधीक्षक को जिला चिकित्सालय बालोद के व्यवस्था को बेहतर बनाकर आम जनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को पानी की कमी की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए अस्पताल में समुचित मात्रा में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की शीघ्र व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम सुरेश साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश सूर्यवंशी, मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आके श्रीमाली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस सहायता केन्द्र, वाटर एटीएम, पंजीयन कक्ष आदि का अवलोकन कर वहाँ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यप्रणाली के संबंध मंे जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने पंजीयन कक्ष में पहुँचकर प्रतिदिन काटे जाने वाले ओपीडी एवं आईपीडी पर्ची के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुरूष चिकित्सक, सर्जरी, ओपीडी सर्जन कक्ष एवं आपातकालीन कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शौचालयों का भी निरीक्षण किया और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई तथा पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी इलाज की व्यवस्था उन्हें मिलने वाली सुविधाओं तथा उनके सेहत में हो रहे सुधार आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने वयोवृद्ध महिला एवं पुरूष वार्ड तथा महिला मेडिकल वार्ड, बर्न यूनिट, पेईंग वार्ड आदि में पहुँचकर वहाँ भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पुछा। इस दौरान श्रीमती मिश्रा ने बर्न यूनिट में भर्ती नन्हा बालक आयुष्मान एवं आर्थो वार्ड में भर्ती नैतिक से आत्मीय बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से अस्पताल में भर्ती मरीज एवं परिजन बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित 100 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था के अवलोकन के अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, प्रसुति एवं आॅपरेशन कक्ष सहित अस्पताल के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल इकाई में पहुँचकर वहाँ भर्ती नवजात शिशुओं के इलाज की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने वहाँ पर उपस्थित चिकित्सकों को नवजात बच्चों के बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्र्देश भी दिए। श्रीमती मिश्रा ने अस्पताल में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र्र में पहुँचकर वहाँ भर्ती नन्हें-मुन्हें बच्चों एवं उनके माताओं से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती मरीजों बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।,000

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool