Indoor Plants Ideas: ऐसे तो हम सभी अपने घर की बालकनी और टैरेस पर कोई भी मनचाहा पौधा लगा सकते हैं, लेकिन जब बात घर के इनडोर हिस्से की आती है, तो हमें काफी सोच-समझकर पौधों का चुनाव करना पड़ता है।
अगर आप भी घर के इनडोर हिस्से के पौधे सर्च कर रहे हैं, साथ ही यह सोच रहे हैं कि किस प्रकार के पौधों को घर के अंदर रखा जाए, जो न केवल घर को आकर्षक लुक दे, बल्कि वातावरण को सकारात्मक बनाए रखें, तो आइए हम आपको ऐसे कुछ 5 पौधों के ऑप्शन देते हैं।
लकी बैम्बू प्लांट
लकी बैम्बू या गुड लक प्लांट लकड़ी का बना होता है। माना जाता है कि यह जिस घर में होता है, उस घर में सुख और भाग्य लाता है। आप चाहें तो इसे अपने घर के अंदर डेकोरेशन के रूप में रख सकते हैं।
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट की कई वैरायटी होती हैं, तो आप अपनी मर्जी से कोई भी पौधा चुन सकते हैं। इसे हैंगिंग प्लांट के रूप में लगाया जा सकता है। आप चाहें तो इसे लिविंग रूम में भी रख सकती हैं।
गरबेरा डेजी प्लांट
ये पौधा हवा के दूषित कणों को बाहर निकालता है। साथ ही इस पेड़ में पत्तों के साथ फूल भी आते हैं, जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं। आपको बता दें इसके फूल काफी समय तक ताजे बने रहते हैं। इस पौधे को बेडरूम में भी लगाया जा सकता है।
ड्रासिना प्लांट
ये पौधा हर मौसम के हिसाब से अच्छा रहता है। गर्मी में यह उमस को कंट्रोल करता है और सर्दियों में प्रदूषण को दूर करता है। आप इसे कहीं भी लगा सकते हैं।
पीस लिली प्लांट
पीस लिली प्लांट हवा में मौजूद खतरनाक गैसों को दूर करके हवा को साफ करता है। इसे आप अपने लिविंग रूम में लगा सकती हैं और घर की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।
