Dehradun News: 38वें खेलों के समापन समारोह में मेघालय को सौंपी गई 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के समापन समारोह के चीफ गेस्ट केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद देश में खेलों का सकारात्मक वातावरण बना.

देशभर में बेहतरीन खेल इंफ्रॉस्ट्रक्चर, कोचिंग की व्यवस्था, खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन और पारदर्शी चयन से आज वल्र्ड के खेल पटल पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उत्तराखंड में हुए नेशनल गेम्स में खिलाडिय़ों की ओर से नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं. इन रिकॉर्ड से आगे इंटरनेशनल खेलों में भी भारत के लिए पदकों की उम्मीद जगी है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अब नेशनल गेम्स की ये मशाल 2027 में मेघालय में जलेगी. गर्व की बात है कि 2036 में ओलिंपिक की मेजबानी के लिए भारत पूरी तरह तैयार है.

नेशनल गेम्स पर एक नजर
-38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ 28 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दून में किया था.
-राज्य के 11 स्थानों पर 35 स्पर्धाओं में 10 हजार खिलाड़ी हुए शामिल.
-शुक्रवार को आईजीआई स्पोट्र्स स्टेडियम गौलापार में आयोजित हुआ समापन समारोह.
-केंद्रीय गृह मंत्री ने चैंपियन बनी सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) को राजा भालिंद्र सिंह ट्राफी सौंपी.
-महाराष्ट्र को फस्र्ट रनरअप व पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे हरियाणा को सेकंड रनरअप ट्रॉफी देकर किया सम्मानित.

अब मेघायल में होंगे 39वें नेशनल गेम्स
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत का हर राज्य खेलने और खेल इंफ्रॉस्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. उत्तराखंड के बाद फिर राष्ट्रीय खेल का आयोजन पहाड़ी राज्य मेघालय में होगा. मेघालय के सीएम कानराड कोंगकल संगमा ने यह निर्णय लिया है कि खेलों के आयोजन से पूरे नार्थ ईस्ट को आगे बढ़ाएंगे. उत्तराखंड में हुए आयोजन के लिए समिति, खेल संगठन व प्रदेश की देशभर में प्रशंसा हो रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रॉस्ट्रक्चर मजबूत कर देवभूमि को खेलभूमि बनाया गया.

उत्तराखंड में हुआ आयोजन सफल बताया
गृह मंत्री ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता सिर्फ शारीरिक क्षमता से नहीं. बल्कि, दृढ़ निश्चय और मजबूत मन से प्राप्त होती है. आज हर खिलाड़ी पीएम को खेल मित्र के रूप में मानता है. मोदी 2014 में पीएम बने थे तो खेल बजट 800 करोड़ था. जिसे अब 2025-26 में 3800 करोड़ तक पहुंचाया है. इंटरनेशनल मंचों से भी खिलाडिय़ों के मेडल से पता लगता है कि देश में खेल इंफ्रॉस्ट्रक्चर और जीतने की भूख में बढ़ोतरी हुई है. समारोह को केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने उत्तराखंड में हुए आयोजन को सफल व शानदार बताया.

सर्विसेज के सिर सजा राजा भालिंद्र सिंह ट्रॉफी ताज
38वें नेशनल गेम्स की पदक तालिका में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) नंबर वन रही. गृह मंत्री अमित शाह व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शौर्य चक्र से सम्मानित सर्विसेज के कोमोडोर वरुण सिंह को राजा भालिंद्र सिंह ट्रॉफी सौंपी. गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) की चेयरपर्सन सुनैना कुमारी, प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा व उत्तरांचल ओलिंपिक संघ के महासचिव डा. डीके सिंह को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया.

मेघालय को मिली 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी
38वें नेशनल गेम्स के समापन अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के सीएम कानराड संगमा को आईओए ध्वज के साथ 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी का जिम्मा सौंप दिया है. अब फरवरी या मार्च 2027 में में मेघालय में नेशनल गेम्स होंगे. शुक्रवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित आईजीआई स्पोट्र्स स्टेडियम के खेल मैदान में लहरा रहा आईओए का ध्वज उतारा गया. जिसके बाद इसे आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा. जिन्होंने सीएम कानराड कोंगकल संगमा को ध्वज सौंपकर 39वें नेशनल गेम्स मेजबानी का जिम्मा मिलने के लिए बधाई दी. मेघालय का इस बार पदक तालिका में 30वां स्थान मिला है. जिसमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर, व 2 ब्रांज मिलाकर कुल 5 मेडल्स शामिल हैं. केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री डा. मनसुख कहा कि नेशनल गेम्स के बाद उत्तराखंड सिर्फ देवभूमि ही नहीं, खेलभूमि भी बनेगा. उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नेशनल गेम्स का सफल आयोजन की बधाई दी.

खेलों का सफर अभी खत्म नहीं, बहुत आगे जाना है
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने शुक्रवार की शाम 4.59 बजे 38वें नेशनल गेम्स के समापन की घोषणा की. इससे पहले उन्होंने देश के खिलाडिय़ों को सैल्यूट कर कहा कि अभी खेलों का सफर खत्म नहीं हुआ है. अभी आप लोगों को बहुत आगे जाना है. उत्तराखंड मेंं नेशनल गेम्स का आयोजन बहुत अच्छी तरह हुआ है. खिलाडिय़ों के साथ ही नेशनल गेम्स में आए सभी मेहमानों के लिए रहने-खाने से लेकर सभी तरह की अच्छी व्यवस्थाएं थीं. सफल आयोजन के लिए उन्होंने उत्तराखंड का आभार भी जताया. वहीं, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड के खिलाडिय़ों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की रजत जयंती को इन्होंने स्वर्णिम बना दिया है. प्रदेश के खिलाडिय़ों ने 103 पदक लाकर उत्तराखंड को 7वें स्थान पर पहुंचाया है.

ई-वेस्ट से तैयार किए गए मेडल्स
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बतौर मेजबान उत्तराखंड ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. नेशनल गेम्स को हल्द्वानी, देहरादून, ऋषिकेश और रुद्रपुर यानी बड़े शहरों तक सीमित नहीं रखा गया. बल्कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी जैसे पर्वतीय जिलों से लेकर चकरपुर जैसे कस्बे तक लेकर गए. ग्रीन गेम्स थीम को ध्यान में रख ई-वेस्ट से मेडल तैयार किए गए. बिजली के लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करने के साथ परिवहन सुविधाओं के तौर पर ई-वाहनों को प्राथमिकता दी गई. देशभर के 1523 खिलाडिय़ों ने अलग प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की हैं. इन सभी के नाम पर एक-एक रुद्राक्ष का पौधा लगाने के साथ खेल वन भी तैयार किया जाएगा.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool