सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो में एड शीरन और अरिजीत सिंह मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। अरिजीत स्कूटी चला रहे हैं और एड शीरन पीछे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। स्कूटी की सवारी करने के बाद दोनों बोटिंग के लिए भी गए। उन्होंने साथ में अच्छा वक्त बिताया और खूब एंजॉय किया। बता दें साल 2024 में लंदन में दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया था दोनों ने एक-दूसरे के फेमस गाने गाए। इसके शो के बाद से ही दोनों काफी अच्छे दोस्त है। बेंगलुरु में शीरन के कॉन्सर्ट के बाद, वे अरिजीत से मिलने उनके गृहनगर जियागंज, पश्चिम बंगाल पहुंचे। वहां उन्होंने करीब पांच घंटे बिताए।
अब इस शहर में है एड शीरन का शो
एड शीरन ने बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर बिना किसी अनाउंसमेंट के परफॉर्म करके सबको हैरान कर दिया। हालांकि, परफॉर्मेंस के दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाद में शीरन ने बताया कि उन्हें वहां गाने की इजाजत मिली थी। इस परफॉर्मेंस का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इससे पहले एड शीरन ने हैदराबाद और चेन्नई में ए. आर. रहमान के साथ एक मंच पर परफॉर्म किया था। अब वे 12 फरवरी को शिलॉन्ग और 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में परफॉर्म करेंगे।
