नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है वहीं यूपी, एमपी सहित कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं भी स्टार्ट होने वाली हैं।
परीक्षा के इन अंतिम दिनों में छात्रों को पढ़ाई को लेकर काफी तनाव रहता है। ऐसे में एकाग्र होकर बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी करना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ ही ऐसा ही हो रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा Pariksha Pe Charcha में कही गई इन बातों का ध्यान रखना है। उनकी सलाह को फॉलो कर आप बोर्ड परीक्षा में अवश्य ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
एग्जाम प्रेशर हल करने के लिए पुराने पेपर करें हल
एग्जाम के दिन छात्रों को पेपर हल करने का प्रेशर रहता है। इसे कम करने के लिए पीएम मोदी ने छात्रों को सुझाव दिया है। उन्होंने स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा पुराने पेपर्स हल करने को कहा है। पुराने पेपर हल करने से छात्रों को पेपर के समय टाइम मैनेजमेंट का पता रहेगा। इसके साथ ही वे इससे सिलेबस, पेपर पैटर्न भी समझ पाएंगे।
टारगेट सेट करके उसे पूरा करने का करें प्रयास
बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे छात्र पहले से ही एक टारगेट सेट कर लें। ऐसे नहीं कि छात्र सीधा 95 प्रतिशत या 98 प्रतिशत का टारगेट बना लें। सभी छात्र अपनी तैयारी और अपनी क्षमतानुसार टारगेट बनाएं। टारगेट सेट करने के बाद विद्यार्थी पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करें और उसे पाने के लिए मेहनत करें।
पढ़ाई के लिए सही डाइट है जरूरी
पीएम ने बोर्ड एग्जाम की तैयारियों के साथ ही सही डाइट लेने की सलाह भी दी है। अगर छात्र इन अंतिम दिनों में सही डाइट लेंगे तो वे तरोताजा और स्वस्थ रहेंगे। अच्छे स्वास्थ्य के साथ आप बेहतर तैयारी करके बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
गैजेट/ मोबाइल का करें सही उपयोग
पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया और मोबाइल के सही उपयोग की भी सलाह दी है। सभी स्टूडेंट्स एग्जाम के दिनों में सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें। मोबाइल के उपयोग केवल पढ़ाई के लिए करें। इससे आप बोर्ड परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी कर पाएंगे और अच्छे अंक प्राप्त कर टॉप भी कर पाएंगे।
