Raipur Breaking: किराना दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर 24 मार्च 2025.थाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खरोरा क्षेत्र के ग्राम पिकरीडीह स्थित उमा राइस मिल के सामने एक किराना दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राम प्रवेश मिश्रा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 फरवरी 2025 की रात को वह अपने किराना दुकान में ताला लगाकर घर गया था। 5 फरवरी की सुबह उसे सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचा तो पाया कि सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, बिस्किट, मोबाइल सामान, डीवीआर और नगदी रकम चोरी हो चुकी थी। इस पर थाना खरोरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 68/25 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ के बाद अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी थी। इस दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले और चार आरोपियों आरिफ उर्फ सोनू, अंकित विभार, प्रवीण मसीह उर्फ बॉबी और हिमांचल पुलस्त उर्फ सौरभ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान, गुटखा और सिगरेट बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool