Holi Special train 2025: होली के त्योहार के दौरान भारी यात्री यातायात को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने कई नए मार्गों पर अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। त्योहारों के दौरान लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान के लिए कई ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
गुजरात से राजस्थान के लिए ट्रेन
1. ट्रेन नंबर 09425/09426: साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 09425
साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (09.03.25 से 30.03.25, 07 यात्राएँ) हर गुरुवार और रविवार को साबरमती से शाम 17:20 बजे रवाना होगी, जो शुक्रवार/सोमवार को जयपुर सुबह 03:40 बजे और हरिद्वार शाम 17:00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09426 हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (10.03.25 से 31.03.25 तक) हर शुक्रवार और सोमवार को हरिद्वार से रात 21:00 बजे रवाना होगी, जो शनिवार/मंगलवार को साबरमती रात 22:30 बजे पहुंचेगी।
हॉल्ट: मेहसाणा, पालनपुर, बिवर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, रुड़की।
2. दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04416: दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल (एकतरफा)
ट्रेन नंबर 04416 09.03.25 को सुबह 08:10 बजे दिल्ली सराय से रवाना होगी, जो जयपुर दोपहर 13:20 बजे और साबरमती रात 23:20 बजे पहुंचेगी।
हॉल्ट: अजमेर, आबू रोड, अलवर, जयपुर, पालनपुर।
3. बरेली-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04382: बरेली-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04382 08.03.25 को सुबह 08:30 बजे बरेली से रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 06:00 बजे साबरमती पहुंचेगी।
हॉल्ट: कासगंज, बांदीकुई, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, हाथरस रोड, मथुरा, भरतपुर, आबू रोड, पालनपुर, महेसाणा।
लालकुआं-राजकोट-लालकुआं वीकली स्पेशल
ट्रेन नंबर 05045/05046: लालकुआं-राजकोट-लालकुआं वीकली स्पेशल (08 यात्राएँ)
ट्रेन नंबर 05045, लालकुआं-राजकोट (09.03.25 से 27.04.25) हर रविवार को दोपहर 13:10 बजे रवाना होगी, जो सोमवार को शाम 18:10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05046**, राजकोट-लालकुआं (10.03.25 से 28.04.25) हर सोमवार को रात 22:30 बजे रवाना होगी, जो बुधवार को सुबह 04:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
हॉल्ट
जोधपुर, लूनी, साबरमती, जयपुर, अजमेर, मेहसाणा, राजकोट, आदि प्रमुख स्टेशनों पर।
मुंबई से राजस्थान के लिए ट्रेन
4. ट्रेन नंबर 04827/04828: भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
ट्रेन नंबर 04827, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस (08.03.25 से 29.03.25, 04 यात्राएँ) हर शनिवार को सुबह 11:30 बजे रवाना होगी, जो रविवार को सुबह 07:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04828, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (09.03.25 से 30.03.25, 04 यात्राएँ) हर रविवार को सुबह 10:30 बजे रवाना होगी, जो सोमवार को दोपहर 16:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
हॉल्ट: फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबू रोड, लोनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, पालनपुर, मेहसाणा, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी, बोरीवली।
होली स्पेशल ट्रेन: मुंबई सेंट्रल-दिल्ली-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 09003/09004: मुंबई सेंट्रल-दिल्ली-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 09003, मुंबई सेंट्रल-दिल्ली (07.03.25 से 28.03.25, 07 यात्राएँ) हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे रवाना होगी, जो बुधवार और शनिवार को दिल्ली सुबह 10:00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09004, दिल्ली-मुंबई सेंट्रल (08.03.25 से 29.03.25, 07 यात्राएँ) हर बुधवार और शनिवार को दोपहर 13:05 बजे रवाना होगी, जो गुरुवार और रविवार को मुंबई सेंट्रल दोपहर 13:30 बजे पहुंचेगी।
हॉल्ट: मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, साबरमती, रिवर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट।
पुणे से राजस्थान के लिए ट्रेन
ट्रेन नंबर 04725/04726: हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार वीकली सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04725, हिसार-हडपसर वीकली स्पेशल (09.03.25 से 30.03.25, 04 यात्राएं) हर रविवार को सुबह 05:50 बजे हिसार से रवाना होगी, जो जयपुर दोपहर 12:40 बजे और हडपसर अगले दिन सोमवार को सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04726 हडपसर-हिसार वीकली स्पेशल (10.03.25 से 31.03.25, 04 यात्राएँ) हर सोमवार को शाम 17:00 बजे हडपसर से रवाना होगी, जो मंगलवार को रात 22:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
हॉल्ट: सादुलपुर, लोहारू, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड, पुणे।
