IAS रिचा प्रकाश चौधरी केंद्रीय वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त, मुख्य सचिव को आया पत्र…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर 10 फरवरी 2025. 2014 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी रिचा प्रकाश चौधरी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से मुख्य सचिव को पत्र किया गया है.

इसमें बताया गया है कि केंद्रीय स्टाफिंग स्कीम के तहत आईएएस रिचा प्रकाश चौधरी को वाणिज्य विभाग में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. चार साल का कार्यावधि पदभार ग्रहण करने के साथ शुरू होगी. इसके साथ ही पत्र जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर पदभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

बता दें कि वर्तमान में दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईएएस हैं. राजस्थान के कोलिडा की रहने वाली रिचा प्रकाश का जन्म 8 जनवरी 1989 को हुआ है. कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग के बाद राजनीति शास्त्र से एमए किया है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 44 वें रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com