रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत अधिकारियों ने आज राजभवन में सौजन्य भेंट की। इन अधिकारियों में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उप-सचिव अश्वनी देवांगन( वर्ष 2018 बैच), नगरीय प्रशासन व विकास विभाग की उप-सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव (वर्ष 2019 बैच) एवं कोरबा नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पांडेय (वर्ष 2019 बैच) शामिल थे। इन सभी अधिकारियों को राज्यपाल ने शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यपाल की संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम (वर्ष 2016 बैच) भी उपस्थित थीं।
राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन जैन समाज के सदस्य रायपुर तिलोकचंद बरडिया ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर अभय बंसल, अंकुश गोलचा, श्री नरेश नाहर, ललित पटवा भी उपस्थित थे।
ईद की बधाई
राज्यपाल रमेन डेका ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों सहित देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को बधाई व शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि यह पूरे देश में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है। यह पवित्र अवसर हमें एक-दूसरे के साथ एकता, समरसता और सहयोग का अनुभव कराता है।
