रायपुर। नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर भारत का गौरव बढ़ाने वाले कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों का रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सम्मान किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी निरंतर सफलता पाने के लिए प्रेरित किया और शासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बताते चलें कि हाल ही में नेपाल में संपन्न इस प्रतियोगिता में कबीरधाम के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर भारत का परचम लहराया है।
नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर भारत का गौरव बढ़ाने वाले कबीरधाम के खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं! pic.twitter.com/dV1xw8W14B— Vijay sharma (@vijaysharmacg) April 27, 2025
