iPhone की घटती बिक्री से परेशान Apple, इस चीनी कंपनी से किया समझौता, यूजर्स को मिलेगा यह नया फीचर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली 14 फरवरी 2025.अमेरिकी टेक कंपनी Apple चीन में iPhone की घटती बिक्री से चिंतित है. कई जानकारों का कहना है कि चीन में घटती बिक्री के पीछे iPhone में AI फीचर्स का न होना है. अब इस कमी को दूर करने के लिए Apple ने चीनी कंपनी अलीबाबा से हाथ मिलाने की योजना बनाई है.Apple को उम्मीद है कि इससे उसे चीन में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी, जहां कई चीनी कंपनियां उसे टक्कर दे रही हैं. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

अलीबाबा ग्रुप ने की पुष्टि

ऐपल के साथ समझौते की अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन Joe Tsai ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया, “उन्होंने (ऐपल) चीन में कई कंपनियों से बातचीत की थी और आखिर में हमारे साथ बिजनेस करना चुना है. वो अपने फोन्स में हमारी AI यूज करना चाहते हैं. हम ऐपल जैसी बड़ी कंपनी के साथ काम करके खुश हैं.” इस पार्टनरशिप के तहत ऐपल चीन में बिकने वाले आईफोन में AI फीचर्स देने के लिए अलीबाबा के AI मॉडल यूज करेगी.

ऐपल को क्यों पड़ी अलीबाबा की जरूरत?

AI फीचर्स के लिए ऐपल ने आईफोन में ChatGPT का इंटीग्रेशन किया हुआ है. चीन में ChatGPT उपलब्ध नहीं है. ऐसे में ऐपल को एक स्थानीय कंपनी की जरूरत पड़ी है. बता दें कि चीन में कंज्यूमर फेसिंग AI-प्रोडक्ट्स को सरकारी मंजूरी की जरूरत होती है. ऐसे में अलीबाबा और ऐपल, दोनों ही कंपनियों ने इसके लिए आवेदन कर दिया है.

चीन में घट रही है आईफोन की बिक्री

चीन में ऐपल की राह मुश्किल होती दिख रही है और यह पिछले साल की बिक्री से साफ नजर आता है. ऐपल के सिर से चीन के सबसे बड़े स्मार्टफोन वेंडर का ताज भी छिन गया है. दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि पूरे चीन में ऐपल की बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. यहां Huawei से ऐपल को भारी चुनौती मिल रही है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool