iPhone 16e Launch: एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16 का नया वर्जन, इस तारीख से शुरू होगी सेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPhone 16e Launch: iPhone प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। एप्पल ने भारत में अपना नया फोन iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। जो लोग इस फोन का इंतजार कर रहे थे, अब वे मार्केट में जाकर खरीद सकते हैं।

एप्पल ने इस फोन को बाजार में नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।हालांकि, कई लोग इस फोन के नाम को लेकर कयास लगा रहे थे कि इसको iPhone SE4 के नाम से लॉन्च किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ iPhone 16e के नाम से लॉन्च किया गया।

इस फोन के फीचर्स

यह iPhone 16e तीन वेरिएंट में मिलेगा। इस नए फोन के आने के बाद से लोगों के मन में सवाल बना हुआ है कि पुराने iPhone 16 और नए iPhone 16e क्या नए फीचर्स हैं।

पुराने iPhone 16 और नए iPhone 16e में क्या बदलाव आए हैं

iPhone यूजर्स हमेशा नई सीरीज आने का इंतजार करते हैं लेकिन नई सीरीज आने के बाद कई लोगों के मन में सवाल आते हैं क्या उनका पुराना iPhone बेकार हो जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं होता है iPhone नई सीरीज मार्केट में उतारने से पहले पुरानी सीरीज के साथ जांच पड़ताल कर लेता है उसके बाद ही नया iPhone लॉन्च करता है।

एक बार फिर iPhone 16e के बाजार में आने के बाद यही सवाल बना हुआ है क्या पुराने iPhone 16 के फीचर्स कम हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है एप्पल iPhone 16e के फीचर्स पुराने iPhone से मिलते जुलते हैं। इस सीरीज में 48MP फ्यूजन कैमरा दिया गया है। यह एप्पल इंटेलिजेंस और Apple C1 सेलुलर मॉडेम से लैस है। इस फोन का नॉच डिस्प्ले पुराना है, लेकिन इसमें फ्लैट फ्रेम दिया गया है।

अगर नए iPhone 16e के बारे में बात करें तो इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी बताई जा रही है, जो करीब 26 घंटे से अधिक चलने का दावा करती है। हालांकि, इससे पहले वाली सीरीज यानी iPhone 16 की बैटरी 22 घंटे चलने का दावा करती है। इस नई सीरीज में पुराने आईफ़ोन16 की तरह इंटरेक्टिव डायनेमिक आइलैंड नहीं मिलेगा। हालांकि, इसमें आपको A18 चिप मिलेगी। iPhone 16e में भी पुरानी सीरीज की तरह ही एक्शन बटन भी दिया गया है।

इस दिन से शुरू होगी सेल

आईफ़ोन प्रेमी भारत में अब इस फोन को 28 फरवरी से खरीद सकते हैं। हालांकि, इसकी प्री ऑर्डर बुकिंग 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

इतना प्राइस है इस नए iPhone 16e का

भारत में iPhone 16e को तीन वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया, जिसमें 128GB स्‍टोरेज वाले मॉडल का दाम 59900 रुपए, 256GB स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 69900 रुपए और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 89900 रुपए तय किया गया है।

इतने रंग में मिलेगा iPhone 16e

इस फोन को अभी सफ़ेद और काले रंग में उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं रंगीन कवर भी मिल सकेंगे।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool