Telecom Regulatory Authority of India की ओर से अभी हाल ही में एक निर्देश जारी करके टेलिकॉम कंपनियों से यह कहा था कि उन्हें ग्राहकों के लिए कॉलिंग और SMS Plans को पेश करना चाहिए। यह प्लांस उन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं, जिन्हें अपने प्लांस में डेटा की जरूरत नहीं होती है।
इस निर्देश के बाद रिलायंस जियो की ओर से एक बड़ा कदम उठाते हुए Prepaid Plans श्रेणी में कंपनी ने अपने दो नए वॉयस-ओन्ली प्लांस को पेश किया है। इन दोनों ही प्लांस में आपको लंबी वैलिडीटी के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इसे आप उन यूजर्स के लिए सरकार के निर्देश के बाद एक तोहफा कह सकते हैं जो केवल और केवल ऐसे ही प्लांस की खोज में रहते थे। आइए अब इन प्लांस के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Jio ने पेश किया लेटेस्ट 458 रुपये का प्लान
Jio ने अपने एक नए प्लान को 458 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी के साथ Unlimited Calling का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको National Roaming भी फ्री में दी जा रही है। इसके इस प्लान में आपको 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। इतना ही नहीं, यह प्लान आपको डेटा ऑफर करता ही नहीं है। हालांकि, जियो प्लान में आपको Jio Cinema और Jio TV का एक्सेस मिलता है।
1958 रुपये की कीमत में Jio का दूसरा लेटेस्ट रिचार्ज
अगर इस जियो रिचार्ज प्लान की बात करें तो यह भी आपको सस्ते में लंबी वैलिडीटी के लिए मिलता है। इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में आपको देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है।
इस प्लान में आपको National Roaming भी Jio की ओर से फ्री दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 3600 SMS भी फ्री में दिए जा रहे है, जो आपको 365 दिन के लिए मिल रहे हैं। हालांकि, जियो रिचार्ज में आपको डेटा का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस प्लान में भी आपको पिछले जियो प्लान की तरह JioCinema और JioTV का एक्सेस मिलता है।Jio के इन दो प्लांस को लॉन्च करने के साथ साथ कंपनी ने अपने दो रिचार्ज प्लांस को रिचार्ज लिस्ट से हटा भी दिया है। आइए इन प्लांस के बारे में भी जानते हैं।
Jio ने हटा दिए दो रिचार्ज प्लान
Jio ने अपने प्लान लिस्ट से 1899 रुपये के प्लान को हटा दिया है, जो 336 दिन की वैलिडीटी के साथ साथ 24Gb डेटा ऑफर करता था, इसके लव इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य की लाभ भी मिलते थे।
दूसरे जियो प्लान की बात करें तो कंपनी ने अपने 479 रुपये के प्लान को भी हटा दिया है, इस प्लान में 6GB डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली ऑफर किए जा रहे थे। कंपनी का यह प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता था। हालांकि, अब इस प्लान को आप रिचार्ज नहीं कर सकते हैं।
