Kesari 2 Collection Day 4: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ मंडे टेस्ट में हिट या फ्लॉप? बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा कमाई का हाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Kesari 2 Collection Day 4: 1919 में हुए खूनी खेल जलियांवाला बाग हत्याकांड इतिहास के उस काले पन्ने में दर्ज है जिसकी अनसुनी कहानी ‘केसरी 2’ लेकर पर्दे पर आई है। इस में वकील सी शंकरन नायर के ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में जंग लडने की कहानी को दिखाया गया है।

‘केसरी चैप्टर 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। ऐसे में इसके चौथे दिन का कलेक्शन सामने आया है। फिल्म सोमवार के इम्तिहान में पास हुई या फेल? आईए बताते हैं….

अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई जिसमें कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया गया है। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की घटना पर आधारित है। कहानी में दिखाने की कोशिश की गई है कि वकील सी शंकरन नायर ने ब्रिटिशर्स को कोर्ट में इसलिए घसीटा क्योंकि वो इस सच को उजागर करना चाहते थे कि नरसंहार जानबूझकर किया गया था।

‘केसरी 2’ मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल?

‘केसरी 2’ ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पहले दिन 7.75 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म गुड फ्राइडे के दिन टॉप ओपनिंग फिल्मों में जगह बनाने में सफल रही। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली उछाल आया। इसने दूसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

वीक डे में एंट्री मार चुकी ‘केसरी 2’ ने सोमवार को अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश की। लेकिन, मेकर्स की उम्मीद के मुताबिक उतनी असरदार साबित नहीं हो पाई। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘केसरी 2’ ने चौथे दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, फिल्म के पिछले तीन दिनों की कमाई पर गौर किया जाए तो उस हिसाब से ठीकठाक आंके जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म मंडे टेस्ट में काफी हद तक पास दिखाई दे रही है। अगर चौथे दिन के ताजा आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 34 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

 कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है ‘केसरी 2’

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2’ 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में सी शंकरन नायर की कहानी को दिखाया गया है जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में जंग लड़ी थी। फिल्म में शंकरन नायर के नरसंहार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कानूनी लड़ाई के बारे में दिखाया गया है। ये एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है जो देशभक्ति और साहस की भावना को जागृत करती है। ‘केसरी 2’ की कहानी रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित है।

अक्षय, माधवन और अनन्या की दमदार एक्टिंग

फिल्म में सी शंकरन नायर के किरदार में दिख रहे अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। क्रिटिक्स ने भी एक्टर के शानदार अभिनय की तारीफ की है। वहीं आर माधवन की बात करें तो उन्होंने फिल्म में ब्रिटिश वकीन नेविव मैककिनले की भूमिका निभाई है। उन्होंने ने भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में नजर आ रही हैं जो एक युवा वकील के रूप में सी शंकरन नायर के साथ इस कानूनी लड़ाई में उनका साथ देती हैं। उनकी परफॉर्मेंस को भी प्रभावशाली कहा जा रहा है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool