KL Rahul: आईपीएल 2025 का 44वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में LSG के पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
जबकि दिल्ली के कप्तान ऋषभ लखनऊ की टीम का हिस्सा होंगे. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच प्रतिशोध की ज्वाला देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस मैच से पहले की केएल राहुल ने दिए एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए और संजीव गोयनका को आड़े हाथ इशारों ही इशारों में बड़ा करार जवाब दे दिया. आइए आपको बताते केएल राहुल ने क्या कुछ कहा ?
KL Rahul ने रिलीज किए जाने पर तोड़ी चुप्पी
KL Rahul ने रिलीज किए जाने पर तोड़ी चुप्पी Photograph: (Google Images)केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है. LSG का जब हिस्सा थे तो उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. अपने रन बनाने के आरोप लगे. इतना ही नहीं उन पर धीमा बल्लेबाजी केरने के गंभी आरोप मढ़े गए.
वहीं लाइव मैच के दौरान संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच तू-तू मैं भी देखने को मिली थी. जिसके बाद केएल काफी टेंशन में नजरआए थे. लेकिन, 18वें सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें खरीदा. जिसके बाद उनकी इस मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दिए इंटरव्य में कहा
”आईपीएल 2024 की रिटेंशन के बाद फिर से शुरू करना चहता था, मैं सीएसके और गुजरात जैसी टीम में जाना जाता था. यदि ऐसा होता तो मैं बतोर प्लेयर मेरे लिए एक अच्छा मौका होता. वो काफी संतुलित टीम नजर आती है. आईपीएल में दबाब काफी रहता है. आपने देखा है. मैं थक चुका था. लेकिन, समय के बाद बदलाव की जरूरत होती है आखिर वो हुआ जो अपने लिए अच्छा है.”
KL RAHUL vs LSG TODAY 🚨
– Rahul talks about moving away from Lucknow Super Gaints after IPL 2024. pic.twitter.com/5FwkDhzymJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2025
KL Rahul ने संजीव गोयनका को कराया उनकी गलती का अहसास
संजीव गोयनका के बारे में बता दें कि वह लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मालिक है. जिनके साथ केएल राहुल का पिछला आईपीएल सफल काफी तनाव से भरा रहा. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरे वायरल हुई थी. जिसमें संजीव गोयनका लाइव मैच मेंं भारतीय बल्लेबाज को फटकार लगा रहे हैं. जिसकी आलोचनाए भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भी की थी. वह कोई गली क्रिकेटर्स नहीं उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था.
लेकिन उस समय लोकेश राहुल ने कोई जवाब नहीं दिया था. लेकिन, वह वह 28,390 करोड़ रुपये के LSG के मालिक को उनकी गलती का अहसास करा रहे हैं. उन्होंने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा. लेकिन, जब वह पंत से आधी कीमत वाले केएल राहुल को खेलते देख रहे होंगे तो उन्हें अफसोस हो रहा है. केएल राहुल का इससे बढ़िया जवाब संजीव गोयनका के लिए कोई ओर नहीं हो सकता.
27 करोड़ी पंत जीरो, KL Rahul बने हीरो!
ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. उन्होंने 8 मैचों में 15 की औसत से सिर्फ 106 रन बनाए हैं तो वहीं केएल राहुल का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने 6 मैचोों में 53.20 औसत से 266 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले. इस दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 158 का रहा है.
