छत्तीसगढ़ के एक और IAS केंद्र में संयुक्त सचिव बनाए गए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर 22 मार्च 2025: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2004 बैच के अधिकारी आर. प्रसन्ना केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति के लिए 35 आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर आर. प्रसन्ना का नाम भी शामिल है. केंद्रीय कार्मिक व पेंशन विभाग (डीओपीटी) से उनकी पदस्थापना भी कर दी गई है. श्री प्रसन्ना को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है. श्री प्रसन्ना काफी समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के इच्छुक थे. राज्य सरकार द्वारा उनकी प्रतिनियुक्ति पर सहमति भी दे दी गई थी.

वे पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. केंद्र में उन्हें पांच वर्ष के लिए पोस्टिंग मिली है. श्री प्रसन्ना वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं. इसके पहले वे लंबे समय तक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के साथ ही स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ कैडर के करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. कुछ दिनों पहले ही दो जिलों के कलेक्टर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool