Maha Shivratri 2025: रतलाम मंडल के पश्चिम रेलवे ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान उज्जैन और सीहोर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह मेला स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से 04 मार्च, 2025 तक उज्जैन और भोपाल के बीच संचालित होगी। गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल प्रतिदिन शाम 17:35 बजे उज्जैन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मक्सी (18:25/18:27), शुजालपुर (19:10/19:12), सीहोर (20:27/20:32) एवं संत हिरदाराम नगर (21:05/21:07) पर रुकेगी और रात 21:35 बजे भोपाल पहुंचेगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल रात 22:20 बजे भोपाल से रवाना होगी। यह संत हिरदाराम नगर (22:43/22:45), सीहोर (23:00/23:05), शुजालपुर (00:25/00:27) एवं मक्सी (01:25/01:27) पर ठहराव के बाद अगले दिन रात 02:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
यह ट्रेन स्लीपर, सामान्य श्रेणी और एसएलआर कोच के साथ चलेगी, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के ठहराव, आगमन-प्रस्थान समय सहित अन्य आवश्यक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर विजिट करने का अनुरोध किया है।
रतलाम मंडल ने बताया कि रेलवे का यह कदम महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत प्रदान करेगा और उन्हें सुरक्षित एवं सुगम यात्रा का उपलब्ध होगी।
